पहली बार 4 आम लोगों ने की अंतरिक्ष की सैर.. 3 दिनों बाद वापस धरती पर लौटे.. वीडियो जारी
For the first time 4 common people did space walk .. returned to earth after 3 days तीन दिन तक ऑर्बिट की सैर कर धरती पर लौटे अंतरिक्ष पर्यटक

Space journey spacex video of 4 people
केप केनवरल (अमेरिका), 19 सितंबर (एपी) स्पेसएक्स के एक निजी विमान से कक्षा (ऑर्बिट) के तीन दिन तक चक्कर लगाने के बाद चार अंतरिक्ष पर्यटक अपनी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी करके शनिवार को फ्लोरिडा तट पर अटलांटिक महासागर में उतरे।
उनका स्पेसएक्स अंतरिक्षयान (कैप्सूल) सूर्यास्त से कुछ देर पहले महासागर में उतरा। इस स्थान के पास से ही तीन दिन पहले वह कक्षा की सैर पर रवाना हुए थे। ऐसा पहली बार है जब कक्षा का चक्कर लगाने वाले अंतरिक्ष यान में मौजूद कोई भी व्यक्ति पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं था।
पढ़ें- करीब 5 माह बाद देवघर का बाबा धाम खुला, भक्तों में उत्साह
ये अंतरिक्ष पर्यटक यह दिखाना चाहते थे कि आम लोग भी अंतरिक्ष में जा सकते हैं और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने उन्हें अंतरिक्ष में भेजा।
स्पेसएक्स मिशन कंट्रोल ने कहा, ‘‘आपके अभियान ने दुनिया को यह दिखाया कि अंतरिक्ष हम सभी के लिए है। इस पर यात्रा के प्रायोजक जारेड इसाकमैन ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए बेहद रोमांचक था…अभी यह बस शुरू हुआ है।’’
Crew of @Inspiration4x – first all-civilian human spaceflight to orbit – returns to Earth pic.twitter.com/pnjkDjnkAw
— SpaceX (@SpaceX) September 18, 2021