अंतरराष्ट्रीय छात्रों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाएं : सांसदों ने अमेरिकी सरकार से कहा

अंतरराष्ट्रीय छात्रों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाएं : सांसदों ने अमेरिकी सरकार से कहा

  •  
  • Publish Date - August 7, 2021 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

वाशिंगटन, सात अगस्त (भाषा) अमेरिका में प्रभावशाली सांसदों के द्विदलीय समूह ने शुक्रवार को राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन से अंतरराष्ट्रीय छात्रों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया। इस कदम से अगले शैक्षणिक सत्र में हिस्सा लेने के इच्छुक हजारों भारतीय छात्रों को फायदा होगा।

भारत में वर्तमान में अमेरिकी दूतावास केवल आपातकालीन वीजा जारी कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में भारतीय छात्र अपने अगले शैक्षणिक सत्र के भविष्य को लेकर असमंजस में हैं। अमेरिका में 100,000 से अधिक भारतीय छात्र हैं और वे अमेरिकी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

करीब दो दर्जन सांसदों द्वारा अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन को लिखे पत्र में कहा गया, ‘‘कोविड-19 महामारी से उबरने की प्रक्रिया जारी है, ऐसे में हम छात्र वीजा जारी करने की धीमी गति को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त करने के लिए यह पत्र लिख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शैक्षणिक सत्र में अंतरराष्ट्रीय छात्रों और शोधार्थियों का स्वागत करने के लिए, जैसा कि प्रतिस्पर्धी देश कर रहे हैं, हम विदेश विभाग से दूतावास संबंधी सेवाएं प्रदान करने, प्रत्यक्ष एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार के विकल्प के तौर पर अधिक से अधिक डिजिटल साक्षात्कार करने, वीजा पात्रता छूट का विस्तार करने का अनुरोध करते हैं।’’

भाषा

सुरभि शोभना

शोभना