भारत में गिरफ्तार आईएसआईएस संदिग्धों का हैंडलर हो सकता है 46 वर्षीय व्यक्ति: श्रीलंका
भारत में गिरफ्तार आईएसआईएस संदिग्धों का हैंडलर हो सकता है 46 वर्षीय व्यक्ति: श्रीलंका
कोलंबो, 27 मई (भाषा) श्रीलंकाई सुरक्षा बलों को संदेह है कि 46 वर्षीय एक व्यक्ति उन चार श्रीलंकाई नागरिकों के हैंडलर के रूप में काम करता है जिन्हें पिछले सप्ताह भारत के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) संगठन के साथ संदिग्ध संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
‘न्यूजफर्स्ट’ समाचार पोर्टल की खबर में बताया गया कि श्रीलंका पुलिस ने खुलासा किया कि वांछित संदिग्ध ओसमंड गेरार्ड अक्सर अपना हुलिया और पहचान बदलता रहता था।
श्रीलंका पुलिस ने हाल ही में वांछित संदिग्ध के ठिकाने के बारे में विश्वसनीय जानकारी देने के लिए 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।
गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने 19 मई को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर आईएसआईएस से जुड़े चार श्रीलंकाई लोगों को गिरफ्तार किया था। चारों लोगों ने 19 मई को कोलंबो से चेन्नई के लिए इंडिगो की उड़ान ली थी।
भाषा
खारी प्रशांत
प्रशांत

Facebook



