Sriram krishnan in White House: अब अमरीका के व्हाइट हाउस में ‘श्रीराम’ की एंट्री.. ट्रम्प ने भारतीय मूल के इस बिजनेसमैन को सौंपी बेहद अहम जिम्मेदारी..
श्रीराम ने व्हाइट हाउस के साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफिस में अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "देश की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इस चुनौतीपूर्ण भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"
Sriram krishnan in White House Appointment | Image Credit- ANI News
Sriram krishnan in White House Appointment: न्यूयार्क। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी उद्यमी श्रीराम कृष्णन को महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी है। व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि श्रीराम को वरिष्ठ नीति सलाहकार (Senior Policy Advisor) के रूप में नियुक्त किया गया है। इस भूमिका में वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए रणनीतियां तैयार करने और नीति निर्माण में ट्रंप प्रशासन को सहयोग देंगे। ट्रंप ने कहा कि श्रीराम की विशेषज्ञता अमेरिकी एआई नेतृत्व को और सशक्त बनाएगी।
Read More: संयुक्त राष्ट्र 2024: वैश्विक संघर्षों के बीच भारत ने संरा में बदलाव का आह्वान किया
श्रीराम की नियुक्ति पर ट्रंप का बयान
Sriram krishnan in White House Appointment: श्रीराम की नियुक्ति पर ट्रंप ने कहा कि उनकी विशेषज्ञता अमेरिकी एआई नीति को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। इस अवसर पर डेविड सैक्स, जो इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, ने भी इसे ट्रंप प्रशासन की बड़ी उपलब्धि बताया। श्रीराम ने अपनी नियुक्ति पर ट्रंप का आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “एआई के क्षेत्र में अमेरिका की प्रगति को बनाए रखने के लिए काम करना गर्व की बात है।”
श्रीराम कृष्णन का पेशेवर सफर
Sriram krishnan in White House Appointment: श्रीराम कृष्णन का करियर बेहतरीन उपलब्धियों से भरा हुआ है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, फेसबुक और स्नैप जैसी दिग्गज कंपनियों में काम किया है। अब वे व्हाइट हाउस में डेविड सैक्स के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित नीतियां तैयार करेंगे।
Read Also: बांग्लादेश ने भारत को पत्र भेजकर शेख हसीना को वापस भेजने की मांग की
नई भूमिका में श्रीराम का उत्साह
Sriram krishnan in White House Appointment: श्रीराम ने व्हाइट हाउस के साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफिस में अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “देश की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इस चुनौतीपूर्ण भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।” उनकी नियुक्ति से एआई क्षेत्र में अमेरिका की स्थिति मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।
#US: President-elect @realDonaldTrump has appointed Indian-American entrepreneur Sriram Krishnan as the Senior White House Policy Advisor on Artificial Intelligence.@PMOIndia @MEAIndia pic.twitter.com/47evxQaiM0
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 23, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
श्रीराम कृष्णन को वरिष्ठ नीति सलाहकार (Senior Policy Advisor) के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी भूमिका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित रणनीतियां और नीतियां तैयार करने की होगी।
श्रीराम ने माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, फेसबुक, और स्नैप जैसी प्रमुख टेक कंपनियों में काम किया है। उनके पास तकनीकी और रणनीतिक नेतृत्व का व्यापक अनुभव है।
श्रीराम ने अपनी नियुक्ति पर ट्रम्प का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने अमेरिका की एआई प्रगति को बनाए रखने के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई।
श्रीराम की विशेषज्ञता से एआई और क्रिप्टोकरेंसी क्षेत्रों में अमेरिका की स्थिति मजबूत होगी। यह ट्रम्प प्रशासन के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
डेविड सैक्स इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और श्रीराम के साथ मिलकर व्हाइट हाउस के लिए महत्वपूर्ण नीतियां तैयार करेंगे। यह नियुक्ति आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अमेरिका की नेतृत्वकारी स्थिति को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Facebook



