LIVE NOW
Today Live News and Updates 3rd July 2025: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी, कहा- ‘ज्यादा होशियारी करने की कोशिश न करें’

Today Live News and Updates 3rd July 2025: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी, कहा- 'ज्यादा होशियारी करने की कोशिश न करें'

  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 08:28 AM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 10:53 AM IST
The liveblog has ended.

Today Live News and Updates 3rd July 2025:  उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक ​बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां क​थावाचक देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने गुरुवार को प्रियाकांत जू मंदिर कार्यालय के मोबाइल नंबर पर आडियो भेजा है। जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरा संदेश के बाद खलबली मच गई है।

 

रायपुर। साहीवाल गाय वितरण योजना पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के झूठे वादे के आरोप पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि, बीजेपी के जनहित के कामों से कांग्रेस को पेट में दर्द होता है। झूठ की मास्टरी किसी पार्टी में है तो वह कांग्रेस है। जनता कांग्रेस के वादों की सच्चाई समझ चुकी है। अब दोबारा कांग्रेस से नहीं ठगे जाएंगे।

दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “आज वन महोत्सव के रूप में दिल्ली में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। ‘एक पेड़ मां के नाम सीजन-2’ इससे पहले की सरकारों ने इस वृक्षारोपड़ कार्यक्रम में कभी हिस्सा ही नहीं लिया। उन्होंने कभी दिल्ली के पर्यावरण की चिंता नहीं की। मुझे खुशी है कि दिल्ली सरकार 2025 में जो वनमहोत्सव कर रही है, इसमें दिल्ली के प्रत्येक निवासी की हिस्सेदारी सुनिश्चित होगी… मैं दिल्ली की जनता को ढ़ेरों शुभकामनाएं देती हूं…”

अक्करा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को घाना का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया। इसके अलावा दोनों देशों ने 4 अलग-अलग समझौते (MoU) पर साइन किए।

PM Narendra Modi has been conferred with Ghana’s highest state honour

Today Live News and Updates 3rd July 2025: सर्वोच्च सम्मान पर मोदी ने कहा- यह गर्व की बात है। इससे पहले उन्होंने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि भारत और घाना आतंकवाद को मानवता का दुश्मन मानते हैं।

The liveblog has ended.