Today Live News and Updates 3rd July 2025: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने गुरुवार को प्रियाकांत जू मंदिर कार्यालय के मोबाइल नंबर पर आडियो भेजा है। जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरा संदेश के बाद खलबली मच गई है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना गणराज्य की संसद को संबोधित करते हुए कहा, “मैं घाना गणराज्य की संसद को संबोधित करके बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं। घाना में होना सौभाग्य की बात है, यह एक ऐसी भूमि है जो लोकतंत्र की भावना को प्रसारित करती है।”
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/r9V488NGeF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2025
रायपुर। साहीवाल गाय वितरण योजना पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के झूठे वादे के आरोप पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि, बीजेपी के जनहित के कामों से कांग्रेस को पेट में दर्द होता है। झूठ की मास्टरी किसी पार्टी में है तो वह कांग्रेस है। जनता कांग्रेस के वादों की सच्चाई समझ चुकी है। अब दोबारा कांग्रेस से नहीं ठगे जाएंगे।
दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “आज वन महोत्सव के रूप में दिल्ली में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। ‘एक पेड़ मां के नाम सीजन-2’ इससे पहले की सरकारों ने इस वृक्षारोपड़ कार्यक्रम में कभी हिस्सा ही नहीं लिया। उन्होंने कभी दिल्ली के पर्यावरण की चिंता नहीं की। मुझे खुशी है कि दिल्ली सरकार 2025 में जो वनमहोत्सव कर रही है, इसमें दिल्ली के प्रत्येक निवासी की हिस्सेदारी सुनिश्चित होगी… मैं दिल्ली की जनता को ढ़ेरों शुभकामनाएं देती हूं…”
#WATCH दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “आज वन महोत्सव के रूप में दिल्ली में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। ‘एक पेड़ मां के नाम सीजन-2’ इससे पहले की सरकारों ने इस वृक्षारोपड़ कार्यक्रम में कभी हिस्सा ही नहीं लिया। उन्होंने कभी दिल्ली के पर्यावरण की चिंता नहीं की।… pic.twitter.com/VvEyT5hyL6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2025
अक्करा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को घाना का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया। इसके अलावा दोनों देशों ने 4 अलग-अलग समझौते (MoU) पर साइन किए।
Today Live News and Updates 3rd July 2025: सर्वोच्च सम्मान पर मोदी ने कहा- यह गर्व की बात है। इससे पहले उन्होंने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि भारत और घाना आतंकवाद को मानवता का दुश्मन मानते हैं।
VIDEO | Ghana: Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) conferred with Ghana’s national honour – ‘The officer of the Order of the Star of Ghana’ in Accra.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/U13vIcZh7X
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2025
I thank the people and Government of Ghana for conferring ‘The Officer of the Order of the Star of Ghana’ upon me. This honour is dedicated to the bright future of our youth, their aspirations, our rich cultural diversity and the historical ties between India and Ghana.
This… pic.twitter.com/coqwU04RZi
— Narendra Modi (@narendramodi) July 2, 2025