Suicide bomber kills four near Interior Ministry in Kabul

काबुल : गृह मंत्रालय के पास आत्मघाती बम धमाका, चार लोगों की मौत, कई घायल

काबुल में गृह मंत्रालय के निकट आत्मघाती बम धमाका, चार लोगों की मौत

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : October 5, 2022/10:46 pm IST

काबुल,  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुध‍वार को गृह मंत्रालय में हुए विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।

तालिबान के एक अधिकारी ने बताया कि धमाका बुधवार को दोपहर में करीब डेढ़ बजे हुआ जब गृह मंत्रालय की एक मस्जिद के अंदर कर्मचारी और आगंतुक नमाज अदा कर रहे थे। गृह मंत्रालय पर अफगानिस्तान में सुरक्षा और कानून प्रवर्तन की जिम्मेदारी है। विस्फोट में कम से कम 25 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:  अंतरराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बनने के बहुत करीब पहुंचा ये नौजवान भारतीय खिलाड़ी, इस पाकिस्तानी बैट्समैन से है कड़ी टक्कर

गृह मंत्रालय के निकट ही काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है और यह इलाका अति सुरक्षित इलाकों में गिना जाता है।

किलेनुमा परिसर के अंदर हुआ यह हमला तालिबान के लिए बड़ा झटका है, जो अगस्त 2021 में सत्ता पर काबिज होने के बाद से इसपर नियंत्रण हासिल करने के प्रयास कर रहा है।

किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तालिबान का प्रतिद्वंद्वी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट इस तरह के हमले करता रहा है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने बताया कि नमाज के दौरान यह धमाका हुआ। उन्होंने कहा कि चार नमाजियों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए।

और भी है बड़ी खबरें…