इस शहर के अस्पताल में मिसाइल से हमला, दो स्वास्थ्यकर्मी समेत 13 लोगों की मौत

इस शहर के अस्पताल में मिसाइल से हमला, दो स्वास्थ्यकर्मी समेत 13 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 13, 2021 / 03:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

बेरूत, 13 जून (एपी) सीरिया के उत्तरी शहर में एक अस्पताल में मिसाइल हमलों में दो चिकित्साकर्मी सहित कुल 13 लोग मारे गए। इस शहर पर तुर्की समर्थित लड़ाकों का कब्जा है। अधिकार कार्यकर्ता और सहायता समूह ने यह जानकारी दी।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमले के पीछे किसका हाथ है, पर ये हमले उन स्थानों से किए गए जहां सरकारी सैनिक और कुर्द लड़ाके तैनात हैं। तुर्की के हताय प्रांत के गवर्नर ने कहा कि शनिवार को हुए हमले में 13 असैन्य नागरिक मारे गए और 27 लोग घायल हो गए। गवर्नर के कार्यालय ने हमले के लिए ‘सीरियन कुर्दिश’ समूह को जिम्मेदार ठहराया है।

read more: मोदी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, भारत इस मामले में US को पीछे छोड़ 5वां सबसे बड़ा देश बना

ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने हमले में मारे गए लोगों की संख्या 18 बताई है। विपक्ष के कब्जे वाले स्थानों पर स्वास्थ्य केन्द्रों की सहायता करने वाले ‘सीरियन अमेरिकन मेडिकल सोसाइटी’(एसएएमएस) ने बताया कि आफरीन शहर के अल-शिफा अस्पताल पर दो मिसाइलें दागी गईं, जिससे पॉलीक्लिनिक विभाग, आपात चिकित्सा और डिलिवरी कक्ष पूरी तरह से तबाह हो गए। समूह ने अस्पताल पर हमले की घटना की जांच की मांग की है।

read more: भतीजा-भतीजी के रंग मा रंगा गे भूपेश कका, लोकवाणी मे…

तुर्की के हताय प्रांत ने हमले के लिए कुर्द समूह को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, कुर्द नीत ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ के प्रमुख मजलूम अबादी ने हमले में अपने बलों का हाथ होने से इनकार किया है। उसने एक ट्वीट में कहा कि अमेरिका समर्थित एसडीएफ ऐसे हमले की निंदा करता है जो बेगुनाहों को निशाना बनाते हैं। उसने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया।

read more: Prime Minister Modi on Patent of Corona Vaccine : ज…