एआई171 दुर्घटना की जांच के लिए दल भेजा गया: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर

एआई171 दुर्घटना की जांच के लिए दल भेजा गया: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 12:18 AM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 12:18 AM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 12 जून (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने बृहस्पतिवार को कहा कि लंदन आ रही एअर इंडिया की उड़ान संख्या 171 के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद हादसे की जांच के तहत ब्रिटेन का एक दल भारत भेजा गया है।

इससे कुछ देर पहले असैन्य विमान दुर्घटनाओं और गंभीर घटनाओं की जांच करने वाली एक ब्रिटिश एजेंसी ने कहा कि वह दुर्घटना की भारतीय नेतृत्व वाली जांच में सहयोग के लिए एक बहु-विषयक जांच दल भारत में तैनात करेगी।

हवाई दुर्घटना जांच शाखा (एएआईबी) ने कहा कि उसने भारत में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो को ‘‘अपनी सहायता की औपचारिक रूप से पेशकश की है।’’

स्टॉर्मर ने कहा, ‘‘जांच जारी है, हमने एक जांच दल भेजा है; उसे तैनात कर दिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन के विदेश मंत्री (डेविड लैमी) इस पर काम कर रहे हैं और हम जल्द से जल्द ताजा जानकारी देंगे। हम तथ्यों का पता लगाने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं। मैं सभी प्रभावित लोगों के परिजनों, दोस्तों से कहूंगा कि कृपया आगे की जानकारी के लिए विदेश कार्यालय से संपर्क करें।’’

भाषा

सिम्मी पारुल

पारुल