कराची, 29 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तानी अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि उन्होंने उस छात्रा को मुक्त कराकर कराची में एक बड़े हमले की साजिश नाकाम कर दी क्योंकि इस छात्रा का इस्तेमाल साजिश के तहत आत्मघाती हमलावर के रूप में किया जा सकता था।
सिंध प्रांत के गृह मंत्री जिया उल हसन लांझर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लड़की को उस समय बचाया गया जब वह प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के एक सहयोगी के साथ क्वेटा से कराची जा रही एक यात्री बस में सवार थी।
हसन ने कहा, “खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए 25 दिसंबर को जब एक चौकी पर लड़की से पूछताछ की गई, तो वह घबरा गई और अपने सहयोगी की ओर इशारा किया, जो वहां से फरार हो चुका था।”
मंत्री ने कहा, “उसे कराची में आत्मघाती हमला करने के लिए तैयार किया जा रहा था, अभी हम बस इतना ही कह सकते हैं।”
मंत्री के अनुसार लड़की ने बताया कि हमले की योजना के सरगना ने उसका शोषण किया। उन्होंने कहा कि लड़की ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीएलए के एक हैंडलर द्वारा संपर्क किए जाने की सारी जानकारी साझा की।
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद लड़की और उसकी मां की पहचान उजागर नहीं की गई और उनके चेहरे नकाब से ढके हुए थे।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष