टेस्ला अपनी ‘रोबोटैक्सी’ सेवा 22 जून से ऑस्टिन में शुरू कर सकती है : मस्क |

टेस्ला अपनी ‘रोबोटैक्सी’ सेवा 22 जून से ऑस्टिन में शुरू कर सकती है : मस्क

टेस्ला अपनी ‘रोबोटैक्सी’ सेवा 22 जून से ऑस्टिन में शुरू कर सकती है : मस्क

टेस्ला अपनी ‘रोबोटैक्सी’ सेवा 22 जून से ऑस्टिन में शुरू कर सकती है : मस्क
Modified Date: June 11, 2025 / 03:05 pm IST
Published Date: June 11, 2025 3:05 pm IST

ऑस्टिन, 11 जून (एपी) उद्योगपति एलन मस्क ने कहा है कि टेस्ला 22 जून से टेक्सास प्रांत के ऑस्टिन शहर में अपनी ‘रोबोटैक्सी’ सेवा शुरू कर सकती है।

मस्क ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हालांकि, तारीख बदल सकती है क्योंकि टेस्ला ‘‘सुरक्षा के मुद्दे को लेकर काफी संवेदनशील है।’’

निवेशक और वॉल स्ट्रीट विश्लेषक चालक रहित टैक्सी के शुरू होने को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि टेस्ला के मालिक मस्क ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि यह सेवा जून में ऑस्टिन में शुरू होगी।

पिछले महीने, मस्क ने ‘सीएनबीसी’ चैनल को बताया था कि पहले ‘रोबोटैक्सी’ की दूर से ही निगरानी की जाएगी और शहर के कुछ निश्चित क्षेत्रों में इनका संचालन किया जाएगा, जहां इनकी निगरानी करना सबसे सुरक्षित माना जाता है।

उन्होंने कहा कि वह शुरू में 10 या इससे अधिक ऐसी टैक्सी ​​चलाने की उम्मीद कर रहे हैं, फिर इस संख्या में वृद्धि करेंगे तथा लॉस एंजिलिस, सैन एंटोनियो, सैन फ्रांसिस्को और अन्य शहरों में भी यह सेवा शुरू करेंगे।

एपी शफीक अविनाश

अविनाश

लेखक के बारे में