थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा अदालत के फैसले से पहले स्वदेश लौटे

थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा अदालत के फैसले से पहले स्वदेश लौटे

  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 02:51 PM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 02:51 PM IST

बैंकॉक, आठ सितंबर (एपी) थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा सोमवार को बैंकॉक लौट आए। एक दिन पहले ही अदालत ने उन्हें जेल की सजा सुनाई थी।

वह हाल में अचानक दुबई के लिए रवाना हुए थे।

सोमवार दोपहर एक लाइवस्ट्रीम वीडियो में थाकसिन को डॉन मुआंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निजी जेट टर्मिनल से बाहर निकलते देखा जा सकता है।

पिछले हफ्ते, थाकसिन ने कहा था कि उनका इरादा मेडिकल जांच के लिए सिंगापुर जाने का था, लेकिन आव्रजन में देरी होने के कारण उन्हें अपना गंतव्य बदलकर दुबई जाना पड़ा।

थाकसिन 2008 में शुरू हुए अपने स्व-निर्वासन के दौरान दुबई में रहे थे।

मंगलवार को उच्चतम न्यायालय यह फैसला सुनाएगा कि क्या अधिकारियों ने 2023 में उनकी थाईलैंड वापसी कराने की व्यवस्था ठीक से नहीं की थी, ताकि भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग से जुड़े तीन मामलों में उनकी आठ साल की सजा शुरू होती।

एपी सुभाष मनीषा

मनीषा