Heavy Rain and Flood Today: तीन दिनों के भीतर 80 की मौत और 41 लापता.. भयंकर बारिश के बाद आई बाढ़.. लोगों ने कहा ‘क़यामत आ गई”

बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर, नाव और ड्रोन की मदद ली जा रही है और अब तक 850 से अधिक लोगों को बचाया गया है। गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य चौबीसों घंटे जारी रखेंगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने बाढ़ आने की कोई पूर्व चेतावनी नहीं दी।

Heavy Rain and Flood Today: तीन दिनों के भीतर 80 की मौत और 41 लापता.. भयंकर बारिश के बाद आई बाढ़.. लोगों ने कहा ‘क़यामत आ गई”

Death toll from Texas floods reaches 80 | Image- Wall Street Journal FILE

Modified Date: July 7, 2025 / 10:00 am IST
Published Date: July 7, 2025 9:57 am IST
HIGHLIGHTS
  • टेक्सास में बाढ़ से भारी तबाही
  • समर कैंप की लड़कियों को बचाया गया
  • राहत और बचाव कार्य जारी

Death toll from Texas floods reaches 80: टेक्सास: अमेरिका के टेक्सास में बारिश और इसके बाद नदियों में आई बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। टेक्सास में ग्वाडालूप नदी में अचानक आई बाढ़ से 3 दिन में 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 लापता हैं। नदी के पास लड़कियों का एक समर कैंप था, जो बाढ़ की चपेट में आ गया। हालांकि कैंप में मौजूद 750 लड़कियों को बचा लिया गया। टेक्सास के कई इलाकों में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। हेलीकॉप्टर और ड्रोन्स से अभी लोगों की तलाश जारी है।

Read More: Rain In Himachal Pradesh: कुदरत का कहर… भारी बारिश ने मचाया हाहाकार, प्रदेश में अब तक 78 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा सड़कें बंद

दरअसल ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 45 मिनट में 26 फुट बढ़ गया, पेड़ उखड़ गए, वाहन बह गए और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में वर्षों से ‘समर कैंप’ आयोजित किए जाते हैं जहां प्रतिवर्ष हजारों बच्चे आते हैं। हंट इलाके में ग्वाडालूप नदी किनारे के ‘मिस्टिक कैंप’ की 27 लड़कियां लापता हैं।

Read Also: Wine Shope Close Today: आज से नहीं बिकेगी शराब.. दो दिनों तक बंद रहेगी मदिरा दुकानें, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

जारी है बचाव अभियान

Death toll from Texas floods reaches 80: बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर, नाव और ड्रोन की मदद ली जा रही है और अब तक 850 से अधिक लोगों को बचाया गया है। गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य चौबीसों घंटे जारी रखेंगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने बाढ़ आने की कोई पूर्व चेतावनी नहीं दी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown