पाकिस्तान निर्वाचन आयोग इस महीने के मध्य में आम चुनाव का कार्यक्रम जारी करेगा

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग इस महीने के मध्य में आम चुनाव का कार्यक्रम जारी करेगा

  •  
  • Publish Date - December 2, 2023 / 09:11 PM IST,
    Updated On - December 2, 2023 / 09:11 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, दो दिसंबर (भाषा) चुनावों में संभावित देरी की अफवाहों के बीच, पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वह इस महीने के मध्य में आगामी आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा।

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) पहले ही घोषणा कर चुका है कि आम चुनाव अगले साल आठ फरवरी को होंगे।

शुक्रवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा ने कहा कि आयोग समय से पहले सक्रिय रूप से चुनाव संबंधी जिम्मेदारियां संभाल रहा है। उन्होंने कहा कि अद्यतन निर्वाचन क्षेत्रों की सूचियां जारी कर दी गई हैं और अन्य सभी चुनाव आवश्यक शर्तें सुचारू रूप से पूरी की जाएंगी।

निर्वाचन आयोग के प्रमुख की टिप्पणी तब आई है जब राजनीतिक हलकों में समय पर चुनाव को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है क्योंकि ईसीपी मतदान के दिन तक की प्रक्रिया के लिए कोई समय सारिणी नहीं दे रहा है।

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग पहले ही नेशनल असेंबली के भंग होने के 90 दिन के भीतर चुनाव कराने में विफल रहा है। नेशनल असेंबली को नौ अगस्त को भंग कर दिया गया था।

आयोग ने कहा कि नए परिसीमन के बाद, नेशनल असेंबली में 336 सीट होंगी, जिनमें 266 सामान्य सीट, 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 गैर-मुस्लिमों के लिए आरक्षित हैं।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव