लड़की ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिसवाले ने ‘किस’ करके छोड़ा, जमकर वायरल हो रहा Video

लड़की ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिसवाले ने 'किस' करके छोड़ा, जमकर वायरल हो रहा Video

  •  
  • Publish Date - February 20, 2021 / 05:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

पेरू। कोरोना काल में लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के लाखों मामले सामने आए, इनमें कई लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई तो कईयों को जुर्माना भरना पड़ा लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया जो अपने आप में युनिक है। पेरू की राजधानी लीमा में में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है, क्योंकि उसने कोविड-19 नियमों को तोड़ने पर एक लड़की पर जुर्माना लगाने की बजाय उसे किस (Kiss) करके छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: कार्बन उत्सर्जक प्रमुख देशों को आगे आना चाहिए, उत्सर्जन कटौती करनी चाहिए : केरी

पुलिसकर्मी की यह हरकत पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे एक टीवी चैनल ने शेयर किया है, वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी लड़की की जानकारी अपने नोटपेड पर लिखता नजर आता है, लेकिन इस बीच लड़की कथित तौर पर उसे जुर्माना लेने की बजाय किस करने के लिए मनाती दिखी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला सामने आने के बाद पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है, पेरू की राजधानी लीमा के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: बाइडन ने पश्चिमी देशों के गठबंधन में अमेरिका की वापसी की घोषणा की, …

इस जिले के सुरक्षा प्रभारी ने बताया, ‘मामला संज्ञान में आने के बाद हमारे मेयर लुइस मोलिना ने तुरंत उस अधिकारी को बर्खास्त करने का फैसला किया। वह अज्ञात लड़की सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड नियमों का उल्लंघन कर रही थी और पुलिसकर्मी ने उसे ऐसा करने की इजाजत दिया, इतना ही नहीं, उसने अपना मास्क उतारकर उसे किस भी किया।

ये भी पढ़ें: सिंगापुर में कोविड-19 का टीका लेने वालों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा…