पाक विदेश मंत्री ने अपने ढाका के दौरे से पहले बांग्लादेशी समकक्ष से फोन पर बात की

पाक विदेश मंत्री ने अपने ढाका के दौरे से पहले बांग्लादेशी समकक्ष से फोन पर बात की

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 12:28 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 12:28 PM IST

इस्लामाबाद/ढाका, 10 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक डार इस महीने ढाका की आधिकारिक यात्रा करेंगे।बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने बुधवार को दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत के बाद इसकी पुष्टि की।

डार की ढाका की यह यात्रा 2012 के बाद किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री की पहली यात्रा होगी।

हुसैन ने बांग्लादेश की राजधानी स्थित विदेश मंत्रालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह तय हो गया है कि वह आएंगे। हम अगले कुछ दिनों में तारीख की पुष्टि कर पाएंगे।’’

रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि दोनों नेताओं ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दीं, आपसी हितों पर चर्चा की और भविष्य में सहयोग एवं संपर्क के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संवाद संस्था (बीएसएस) ने बताया कि डार के दौरे से पहले पाकिस्तान की विदेश सचिव आमना बलूच अप्रैल के तीसरे सप्ताह में ढाका जाएंगी और अपने बांग्लादेशी समकक्ष जाशीम उद्दीन के साथ बातचीत करेंगी।

भाषा यासिर नरेश

नरेश