पोप ने श्रमिक वर्ग और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के बीच आय की बढ़ती खाई पर चिंता जताई

पोप ने श्रमिक वर्ग और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के बीच आय की बढ़ती खाई पर चिंता जताई

पोप ने श्रमिक वर्ग और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के बीच आय की बढ़ती खाई पर चिंता जताई
Modified Date: September 14, 2025 / 10:36 pm IST
Published Date: September 14, 2025 10:36 pm IST

रोम, 14 सितंबर (एपी) एलन मस्क के दुनिया के पहले खरबपति बनने की ओर अग्रसर होने संबंधी खबर का जिक्र करते हुए पोप लियो चौदहवें ने श्रमिक वर्ग और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के बीच आय की बढ़ती खाई पर चिंता व्यक्त की है।

अपने एक साक्षात्कार में पोप ने कहा, ‘‘यदि अब केवल यही एक चीज मायने रखती है, तो हम एक बड़ी मुसीबत में हैं।’’

पोप के साक्षात्कार का एक अंश रविवार को उनके 70वें जन्मदिन के अवसर पर प्रसारित किया गया।

 ⁠

पोप लियो की यह टिप्पणी मस्क के भाई की कंपनी ‘नोवा स्काई स्टोरीज’ द्वारा वेटिकन के ऊपर एक लाइट शो आयोजित करने के ठीक एक दिन बाद आई है, जिसमें 3,000 ड्रोन द्वारा सिस्टिन चैपल और यहां तक कि पोप फ्रांसिस की तस्वीरें दिखाई गईं।

यह साक्षात्कार वेटिकन संवाददाता एलिस एन एलन ने लिया था। इसके कुछ अंश रविवार को एलन की कैथोलिक समाचार साइट ‘क्रूक्स’ और पेरू के दैनिक अखबार ‘एल कॉमर्सियो’ में प्रकाशित हुए।

पोप ने इस बात पर भी जोर दिया कि ‘‘अभी उनके लिए सीखने को काफी कुछ बाकी है।’’

साक्षात्कार में लियो ने अपनी दोहरी नागरिकता और पेरू में 20 वर्षों के मिशनरी अनुभव के कारण, अमेरिकी और पेरूवासी दोनों होने का एहसास होने की बात कही।

एपी

शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में