The roof of two factories collapsed, more than a dozen people were injured

दो फैक्ट्रियों की छत भरभराकर गिरी, एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल

दो फैक्ट्रियों की छत भरभराकर गिरी, एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल : The roof of two factories collapsed, more than a dozen people were

Edited By :   Modified Date:  July 30, 2023 / 09:04 PM IST, Published Date : July 30, 2023/7:20 pm IST

कराची । पाकिस्तान के सिंध प्रांत के औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में दो फैक्टरी की छत गिर जाने से कम से कम 14 लोग घायल हो गए।पहले हादसे में 11 श्रमिक घायल हो गए, जब कराची शहर के कोरंगी औद्योगिक इलाके में दो मंजिला कपड़े की फैक्टरी की छत गिर गई। इसके कुछ घंटों बाद, शहर के लांधी निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र में एक छोटी फैक्टरी की छत गिर गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। कोरंगी में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कपड़ा फैक्टरी में बचाव दल ने मलबे को हटाते हुए 11 श्रमिकों बचाया, जो घटना के समय फैक्टरी में कार्य कर रहे थे।

Read more :  सीएम भूपेश बघेल ने कहा ‘दोबारा बनेगी कांग्रेस सरकार’, अधिकांश विधायकों की स्थिति अच्छी, PM मोदी के विज्ञापन को लेकर कही ये बात 

आलम खान ने कहा,”बचाव दल अन्य दो लोगों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन बचाए गए लोगों का कहना है कि रविवार होने के चलते फैक्टरी में कम ही लोग कार्य कर रहे थे।” एक अन्य हादसे में, बचाव दल ने ढही इमारत के मलबे से तीन लोगों को बचाया। एक बचाव कर्मचारी ने कहा,”हम एक और व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं। बचे हुए श्रमिक घटना के बाद बच निकलने में कामयाब रहे।”

Read more :  कोरबा: जमीन के लिए खून के रिश्तों में बहा खून, बड़े भाई ने बेटे के साथ मिलकर भाई को दे दी दर्दनाक मौत