अमेरिका ‘यूनेस्को’ से फिर अलग होगा, दो साल पहले ही दोबारा शामिल हुआ था

अमेरिका ‘यूनेस्को’ से फिर अलग होगा, दो साल पहले ही दोबारा शामिल हुआ था

  •  
  • Publish Date - July 22, 2025 / 05:24 PM IST,
    Updated On - July 22, 2025 / 05:24 PM IST

पेरिस, 22 जुलाई (एपी) अमेरिका ने मंगलवार को घोषणा की कि वह संयुक्त राष्ट्र के शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) से फिर से बाहर निकल जाएगा क्योंकि वाशिंगटन इसे इजराइल विरोधी पूर्वाग्रह से ग्रस्त मानता है।

यह कदम केवल दो साल पहले ही अमेरिका के यूनेस्को में फिर से शामिल होने के बाद उठाया गया है।

यह तीसरी बार होगा जब अमेरिका पेरिस आधारित यूनेस्को से बाहर निकल जाएगा। ट्रंप प्रशासन के दौरान यह दूसरी बार इस संगठन से अलग होगा।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले कार्यकाल के दौरान ही इससे बाहर निकल गए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन द्वारा संगठन में फिर से शामिल होने के लिए आवेदन किए जाने के बाद अमेरिका पांच साल की अनुपस्थिति के बाद इसमें वापस लौटा था। अमेरिका का यह ताजा निर्णय दिसंबर 2026 के अंत में प्रभावी होगा।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल