चिकन विंग्स के ऑर्डर में परोस दिया मुर्गे का पूरा सिर.. महिला की निकल गई चीख

The whole head of the chicken was served in the order of chicken wings

चिकन विंग्स के ऑर्डर में परोस दिया मुर्गे का पूरा सिर.. महिला की निकल गई चीख
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: October 31, 2021 3:30 pm IST

पेनसिल्वेनिया। रेस्टोरेंट में परोसे गए खाने को देखकर महिला की चीख निकल गई। महिला को चिकन में मुर्गे का पूरा सिर दे दिया गया। महिला मुर्गे के सिर को देखकर बुरी तरह डर गई।

पढ़ें- दिवाली से पहले यहां के 14 जिलों में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर लगाई गई रोक.. जानिए

महिला ने बताया था कि उसने चिकन विंग्स ऑर्डर किया था लेकिन उसमें मुर्गे का सिर ही परोस दिया गया जो फ्राई किया गया था।

 ⁠

पढ़ें- अभिनेता पुनीत राजकुमार के माथे को चूमकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दी अंतिम विदाई

ब्रिटनी पॉलहैमस नाम की महिला ने इस घटना को लेकर बताया कि उन्होंने पेनसिल्वेनिया के विलियम्सपोर्ट में ओल्ड स्कूल पिज्जा से चिकन विंग्स ऑर्डर किया था।

पढ़ें- 7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों ने 1 नवंबर से काम के बहिष्कार का किया ऐलान! DA का 50% भुगतान और वेतन वृद्धि की मांग पर अड़े 

महिला ने टुडे फ़ूड को बताया, “मैंने एक पीस उठाया और वो ठीक था. मैंने जैसे ही दूसरा चिकन विंग्स उठाया उसके आकार को देखकर चौंक गई क्योंकि उसका आकार अजीब था,”

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के स्कूलों में रघुपति राघव और वैष्णव जन का होगा नियमित गायन, सीएम बघेल ने दिए निर्देश

महिला प्लेट में मुर्गे के पूरे सिर को देखकर डर गई और प्लेट की कुछ तस्वीरें लीं और उन्हें ऑनलाइन पोस्ट कर दिया. महिला ने कहा, “मुझे इसे पोस्ट करना पड़ा क्योंकि यह हर दिन जैसा नहीं था. आप अपना विंग कंटेनर खोलें और उसमें चिकन विंग्स की जगह चिकन का सिर मिले तो ये चौंकने वाली बात है।

 


लेखक के बारे में