गर्लफ्रेंड से हां कहलवाने के लिए युवक ने बुला ली पुलिस, गिरफ्तार होने के बाद खुला ये गहरा राज

वीडियो में दो पुलिस अधिकारी एक रेस्तरां में उस व्यक्ति को हथकड़ी लगाते हुए और उसे बाहर ले जाते हुए दिखते हैं।

गर्लफ्रेंड से हां कहलवाने के लिए युवक ने बुला ली पुलिस, गिरफ्तार होने के बाद खुला ये गहरा राज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: September 25, 2022 7:11 pm IST

Viral Video: शोसल मीडया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवती को प्रपोज करने से पहले ही पुलिस आकर उसे गिरफ्तार कर लेती है। वीडियो शोसल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। ये वीडियो वाशिंगटन में व्हिटमैन पुलिस विभाग ने शेयर किया है। वीडियो में दो पुलिस अधिकारी एक रेस्तरां में उस व्यक्ति को हथकड़ी लगाते हुए और उसे बाहर ले जाते हुए दिखते हैं। कुछ देर बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड को गले से लगाते हुए, घुटने के बल गिरकर उसे प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद उस महिला ने उनके हैरान करने वाले प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

 ⁠

How to Share With Just Friends

How to share with just friends.

Posted by Facebook on Friday, December 5, 2014

 

Read More:OTT प्लेटफार्म पर संस्कारी बहुओं ने उतारा सराफत का चोला, बोल्ड सीन देखकर नजरें हटाना हुआ मुश्किल

पुलिस ने बाताई सही बात

पुलिस ने कहा कि इस शख्स ने उन्हें 3 सितंबर को “गिरफ्तारी” के लिए अनुरोध किया। फेसबुक पोस्ट पर पुलिस अधिकारी ने लिखा ‘वेन ने मुझे फोन किया, मैंने कहा ‘मैं आपकी कैसे मदद कर सकता हूं?’ वेन ने कहा कि वह चाहता था कि व्हिटमैन पुलिस उसे गिरफ्तार करे ताकि वह अपनी प्रेमिका क्रिस्टन को प्रपोज कर सके। फिर वेन ने मुझे अपनी प्रेमिका ‘क्रिस्टन’ को प्रपोज करने की अपनी योजना के बारे में बताना शुरू किया।पुलिस ने आगे लिखा, ‘क्रिस्टन और उसके माता-पिता के साथ, वेन 9 सितंबर को मैकगुइगन में द पैटियो में भोजन कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों को उनके प्रमुख द्वारा नकली गिरफ्तारी की मंजूरी भी मिल गई। चीफ हैनलोन ने इसके लिए हामी भर दी। फुटेज में दो पुलिस अधिकारियों को रेस्तरां में वेन पर हथकड़ी लगाते हुए दिखाया गया है जबकि दूसरा दरवाजे के पास खड़ा है।

Read More: प्रदेश के इंदौर जिले में हजारों छात्रों का प्रदर्शन, अपनी इन मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर के पास 


लेखक के बारे में