Elon Musk Twitter deal: Twitter डील पर संकट गहराते जा रहे हैं। डील को पूरी करने की मियाद को लेकर जैसे-जैस नजदीक घडियां आ रही हैं। मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एलन मस्क के ट्वीट ने भी खलबली मचाई हुई है। इस डील पर हर हफ्ते कोई नया ट्विस्ट जोड़ दे रहे हैं। पहले ही टेम्परेरी होल्ड पर जा चुकी Twitter Deal अब कैंसल भी हो सकती है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: ‘मिर्जापुर’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ रह गए पीछे, ‘आश्रम 3’ ने रिलीज होते ही बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड…
Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, ये बातें एलॉन मस्क ने कंपनी को लिखे एक लेटर में कही हैं। चिट्ठी में कहा गया है कि ट्विटर ने अपने दायित्वों का साफ तौर पर उल्लंघन किया है और इसलिए मस्क के पास इस डील को निरस्त करने का पूरा अधिकार है। रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क ने चेतावनी दी है कि अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उन्हें फेक अकाउंट की डिटेल्स देने में नाकाम रहता है, तो वह 44 अरब डॉलर (लगभग 3,41,800 करोड़ रुपये) की डील से पीछे हट सकते हैं।
यह भी पढ़ें: PUBG के बाद TikTok की होगी वापसी , बैन से बचने के लिए अपनाई ये Trick..
Elon Musk Twitter deal: मस्क के वकील की ओर से लिखे लेटर में कहा गया है कि कंपनी जानबूझ कर एलॉन की मांगी गई जानकारी को रोक रही है। बता दें कि प्री मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर लगभग 5।5 परसेंट तक गिर गए। ट्विटर डील पर रस्साकशी की वजह स्पैम या बॉट अकाउंट्स हैं।