दक्षिण फ्लोरिडा के हवाई अड्डे पर एक महीने में तीसरी हवाई दुर्घटना, एक घायल

दक्षिण फ्लोरिडा के हवाई अड्डे पर एक महीने में तीसरी हवाई दुर्घटना, एक घायल

  •  
  • Publish Date - December 18, 2020 / 11:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

पेमब्रोक पाइन्स (अमेरिका), 18 दिसंबर (एपी) अमेरिका के दक्षिण फ्लोरिडा हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया जिसमें एक प्यक्ति घायल हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक महीने में हवाई अड्डे पर यह तीसरा विमान हादसा है।

न्यूज आउटलेट ने पेमब्रोक पाइन्स पुलिस के हवाले से खबर दी कि हादसा बृहस्पतिवार दोपहर को नार्थ पेरी हवाई अड्डे पर हुआ।

संघीय विमानन प्रशासन की प्रवक्ता मारिया जोकू ने कहा कि एक इंजन का विमान एसओसीएटीए टीबी10 टोबागो उडा़न भरने के बाद ही करीब एक मील दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त विमान में चार लोग सवार थे जिनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मारिया ने बताया कि दुर्घटना की विस्तृत जानकारी तुरंत नहीं दी जा सकती है।

गौरतलब है कि 23 नवंबर को भी इस छोटे से हवाई अड्डे पर एक विमान के उतरने वक्त इंजन में गड़बड़ी आ गयी थी जिसमें पायलट की मौत हो गई थी जबकि दो दिसंबर को हवाई अड्डे पर उतरते समय स्माल पाइपर विमान हादसे का शिकार हो गया था, लेकिन इसमें सवार दो लोगों को कोई चोट नहीं आई।

एपी धीरज उमा

उमा