चांद की सतह के लिए वाहन बना रही है ये कंपनी, आम कार की तरह ही करेगी काम

This company is making vehicles for the surface of the moon

  •  
  • Publish Date - January 28, 2022 / 11:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

टोक्यो (भाषा) vehicles for the surface of the moon ‘टोयोटा’ कंपनी जापान की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिलकर चंद्रमा की सतह की खोज के लिए एक वाहन पर काम कर रही है। कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इसका उद्देश्य, 2040 तक लोगों को चंद्रमा पर रहने में मदद करना है और फिर उसके बाद मंगल पर जाने की योजना है।

Read more :  नहीं बदलेगा ST-SC के प्रमोशन में आरक्षण का मानक, सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप से किया इंकार, केंद्र सरकार को दिए ये निर्देश 

vehicles for the surface of the moon इस वाहन का नाम टोयोटा की एसयूवी ‘लैंड क्रूज़र’ के नाम पर ‘लूनर क्रूज़र’ रखा गया है और इसका निर्माण ‘जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी’ के साथ मिलकर किया जा रहा है। इस वाहन को दशक के अंत तक प्रक्षेपित करने की योजना है।

Read more :  ENG टीम को तगड़ा झटका, T20 सीरी​ज से बाहर हुए कप्तान, इस वजह से नहीं खेल पाएंगे मैच 

‘टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन’ की ‘लूनर क्रूज़र’ परियोजना के प्रमुख ताकाओ सातो ने कहा कि जिस प्रकार लोग कार में बैठकर सुरक्षित तरीके से खाना-पीना, काम करना, सोना और बातें कर सकते हैं उसी प्रकार बाह्य अंतरिक्ष में भी किया जा सके, इस परिकल्पना के साथ उक्त वाहन का निर्माण किया जा रहा है।