Women Allowed Topless In Swimming Pool : अब टॉपलेस होकर स्विमिंग पूल में जा सकेंगी महिलाएं, यहां की सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Women Allowed Topless In Swimming Pool : जर्मनी के बर्लिन में अब महिलाएं टॉपलेस होकर पब्लिक स्वीमिंग पूल्स में जा सकेंगी। सरकार ने

Women Allowed Topless In Swimming Pool : अब टॉपलेस होकर स्विमिंग पूल में जा सकेंगी महिलाएं, यहां की सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Women Allowed Topless In Swimming Pool

Modified Date: March 10, 2023 / 09:42 pm IST
Published Date: March 10, 2023 9:42 pm IST

नई दिल्ली : Women Allowed Topless In Swimming Pool : जर्मनी के बर्लिन में अब महिलाएं टॉपलेस होकर पब्लिक स्वीमिंग पूल्स में जा सकेंगी। सरकार ने गुरुवार को यह ऐलान किया था। एक महिला ने भेदभाव की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे जर्मनी की राजधानी में टॉपलेस होकर स्वीमिंग पूल में जाने नहीं दिया गया था। महिला ने न्याय, विविधता और समान व्यवहार की मांग लेकर भेदभाव विरोधी लोकपाल के कार्यालय का रुख किया।

यह भी पढ़ें : Namrata Malla New Sexy Video : नम्रता मल्ला ने बीच सड़क में की ऐसी हरकत, वीडियो में दिख गया सब कुछ, फैंस बोले – अब तो… 

लोकपाल कार्यालय ने किया फैसले का स्वागत

Women Allowed Topless In Swimming Pool :  सीनेट ने कहा, शिकायत पर एक्शन लेते हुए शहर के सार्वजनिक पूल्स चलाने वाले Berliner Baederbetriebe ने कपड़ों को लेकर नियम बदलने का फैसला किया। लोकपाल प्रमुख डोरिस लीबशर ने कहा, लोकपाल कार्यालय ने Baederbetriebe के फैसले का स्वागत किया क्योंकि इससे सभी बर्लिन वासियों को समान अधिकार मिलते हैं चाहे वह पुरुष हो या महिला या फिर नॉन बाइनरी। इसके अलावा यह Baederbetriebe के स्टाफ के लिए कानूनी निश्चितता भी पैदा करता है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Nikita Gokhale New Sexy Video : मराठी एक्ट्रेस निकिता गोखले ने फिर फैंस को किया हैरान, वीडियो में पार की बोल्डनेस की हदें 

रेग्युलेशन्स का नियमित रूप से लागू होना जरुरी

Women Allowed Topless In Swimming Pool :  उन्होंने कहा, ‘अब यह जरूरी है कि रेग्युलेशन्स नियमित रूप से लागू हों और अब और निष्कासन या हाउस बैन जारी नहीं किए जाएं।’ अतीत में, बर्लिन के पूल में टॉपलेस होकर जाने वाली महिलाओं से खुद को ढंकने या साइट छोड़ने के लिए कहा जाता था। कभी-कभी उनके स्वीमिंग पूल में आने पर भी बैन लगा दिया जाता था। फिलहाल यह साफ नहीं है कि नए नियम कब से लागू होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.