तुर्की में अलान्या तट के पास पर्यटकों की नौका डूबी

तुर्की में अलान्या तट के पास पर्यटकों की नौका डूबी

तुर्की में अलान्या तट के पास पर्यटकों की नौका डूबी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: November 3, 2020 12:09 pm IST

अंकारा, तीन नवंबर (एपी) तुर्की में भूमध्य सागर के अलान्या तट के पास पर्यटकों से भरी एक नौका डूब जाने के बाद राहत व बचाव कार्य चलाया गया है। सरकारी अनादोलू एजेंसी की खबर में यह जानकारी दी गई है।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नौका में कितने लोग सवार थे।

हबरतुर्क टीवी की तस्वीरों में नौका पानी में पलटती नजर आ रही है।

 ⁠

तटरक्षक बलों की नाव लोगों को सुरक्षित लाती हुई देखी गईं हैं।

एपी

प्रशांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में