संयुक्त राष्ट्र में ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात

संयुक्त राष्ट्र में ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात

संयुक्त राष्ट्र में ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात
Modified Date: September 24, 2025 / 12:25 am IST
Published Date: September 24, 2025 12:25 am IST

संयुक्त राष्ट्र, 23 सितंबर (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। जेलेंस्की ने रूस के मिसाइल, ड्रोन और बम हमलों से अपने देश को बचाने के लिए अमेरिका की अतिरिक्त मदद मांगी।

दोनों राष्ट्रपतियों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर एक दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया।

ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, ‘‘यूक्रेन जो लड़ाई लड़ रहा है, हम उसे बहुत सम्मान से देखते हैं।’’

 ⁠

जेलेंस्की ने जवाब में कहा कि उन्हें युद्ध क्षेत्र से अच्छी खबर मिली है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बारे में बात करेंगे कि युद्ध को कैसे समाप्त किया जाए।’’

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस युद्ध को रुकवाने के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रयास करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया।

एपी वैभव आशीष

आशीष


लेखक के बारे में