ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल और मर्डोक पर 10 अरब डॉलर का मुकदमा दायर किया

ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल और मर्डोक पर 10 अरब डॉलर का मुकदमा दायर किया

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 09:20 AM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 09:20 AM IST

वॉशिंगटन, 19 जुलाई (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ और मीडिया जगत के दिग्गज रूपर्ट मर्डोक के खिलाफ 10 अरब डॉलर का मुकदमा दायर किया।

दरअसल समाचार पत्र ने ट्रंप और बाल यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन के बीच संबंधों पर एक खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद ट्रंप ने यह कदम उठाया है। ट्रंप का नाम एक पत्र में सामने आया है जो 2003 में बाल यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन को जन्मतिथि पर कथित रूप से लिखा गया था।

ट्रंप ने यह पत्र लिखने से इनकार किया है और इसे फर्जी बताया है। उन्होंने कहा था कि वह अखबार पर मुकदमा करेंगे। बाल यौन अपराधों में दोषी ठहराए गए एपस्टीन की 2019 में जेल में मौत हो गई थी।

मुकदमा मियामी की संघीय अदालत में दायर किया गया है, जिसमें अखबार और उसके पत्रकारों पर जानबूझकर कई झूठे और अपमानजनक बयान प्रकाशित करने का आरोप लगाया गया है, जिससे राष्ट्रपति ट्रंप को आर्थिक और उनकी छवि को नुकसान पहुंचा।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ सोशल पर लिखा, ‘यह मुकदमा आपके पसंदीदा यानि सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी अमेरिकियों के लिए है जो अब मीडिया की फर्जी खबरों की ज्यादतियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

द वॉल स्ट्रीट जर्नल के प्रकाशक डॉव जोन्स ने शुक्रवार रात को कहा, ‘हमें अपनी रिपोर्टिंग की सटीकता में पूरा विश्वास है और हम किसी भी मुकदमे का सामना करेंगे।’

एपी योगेश शोभना

शोभना