ट्यूनीशिया में हिंसक प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को किया बर्खास्त, देश में सियासी बवाल |

ट्यूनीशिया में हिंसक प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को किया बर्खास्त, देश में सियासी बवाल

ट्यूनीशिया में हिंसक प्रदर्शनों के बीच देश के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को बर्खास्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : July 26, 2021/9:57 am IST

ट्यूनिश,  (एपी) ट्यूनीशिया में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए हालात और आर्थिक स्थिति खराब होने के विरोध में देश में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को बर्खास्त कर दिया और संसद की गतिविधियों पर रोक लगा दी।

Read More News: छत्तीसगढ़: 700 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी, भर्ती नियमों का दे रहे हवाला

ट्यूनीशिया राष्ट्रपति कैस सईद ने संसद के सदस्यों को प्राप्त सभी अधिकारों को भी समाप्त कर दिया और कहा कि वह देश में शांति के लिए शीघ्र ही नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे।

Read More News:  T20 मैच में भारत का विजयी आगाज, श्रीलंका को 38 रनों से हराया

देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद आपात सुरक्षा बैठक बुलाई गई थी और उसके बाद राष्ट्रपति ने यह घोषणा की है। हजारों की संख्या में लोग कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी पाबंदियों को तोड़ते हुए भीषण गर्मी में सड़कों पर उतर आए और उन्होंने ‘‘बाहर निकलो’’ के नारे लगाए। साथ ही लोगों ने संसद को भंग करने और जल्द चुनाव कराने की मांग की।

ये प्रदर्शन देश की स्वतंत्रता की 64वीं वर्षगांठ पर किए गए थे।

Read More News:  दुबई और बैंकॉक जाकर रहना चाहता था विजय माल्या की तरह, आरोपी की बात सुनकर पुलिस भी रह गई दंग