सालों से ट्विटर का पासवर्ड नहीं बदला है ..तो फौरन बदलें

सालों से ट्विटर का पासवर्ड नहीं बदला है ..तो फौरन बदलें

सालों से ट्विटर का पासवर्ड नहीं बदला है ..तो फौरन बदलें
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: May 4, 2018 8:41 am IST

नई दिल्ली। आप ट्विटर यूजर हैं और आपने सालों अपना पासवर्ड नहीं बदला है तो फौरन ट्विटर का पासवर्ड बदल लीजिए। ट्विटर के आधिकारिक साइट ट्विटर सपोर्ट ने अपने 33 करोड़ यूजर्स को ट्वीट कर ये जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक सॉफ्टवेयर में बग की शिकायत मिली थी। जिसे कंपनी ने ठीक कर लिया है। लेकिन ऐहतियातन कंपनी अपने सभी यूजर्स को पासवर्ड बदलने की सलाह दी है।  

ये भी पढ़ें- फेसबुक से फिर लीक हो सकता है यूजर डाटा

आपको बतादें हाल ही में सोशल साइट्स फेसबुक से डेटा चोरी होने की खबर सामने आई थी. इसे लेकर अलग-अलग देशों की सरकार ने सख्ती बरती थी। 

 ⁠

ट्विटर में हैशिंग टेक्निक के इस्तेमाल करते वक्त ट्विटर को यूजर्स का पासवर्ड देना होता है। बग की वजह से हैशिंग प्रोसेस शुरू होने से पहले कंप्यूटर में पासवर्ड शो हो रहा था। इसी वजह से ट्विटर ने अपने सारे यूजर्स को पासवर्ड बदलने की सलाह जारी की है। हालांकि ट्विटर ने बग वाली दिक्कत को सुधार लिया है।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में