(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, दो जनवरी (भाषा) सिंगापुर में समुदाय और समाज के लिए अपने योगदान से ख्याति अर्जित करने वाले भारतीय मूल के दो व्यक्ति अगले सप्ताह संसद सदस्य मनोनीत किए जाने वाले हैं। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया की एक खबर से मिली।
‘चैनल न्यूज एशिया’ के अनुसार, ये दोनों उन नौ नामों में शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्रपति टी. शनमुगरत्नम ने आठ जनवरी को मनोनीत संसद सदस्य (एनएमपी) घोषित किया था और वे इस महीने संसद के अगले सत्र में शपथ लेंगे।
नेशनल यूनिवर्सिटी पॉलीक्लीनिक्स के फैमिली फिजिशियन डॉ. हरीश सिंगाराजू और अमलगमेटेड यूनियन आफ पब्लिक इम्प्लॉइज के महासचिव संजीव कुमार तिवारी को प्रस्तावित राष्ट्रीय संसद सदस्य (एनएमपी) के रूप में मनोनीत किया गया है।
चैनल के अनुसार, शुक्रवार को संसद के क्लर्क कार्यालय द्वारा इन नामों की घोषणा की गई।
इन नौ लोगों में से, परिधान कंपनी सिंग लुन होल्डिंग्स मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क ली कीन फी दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाएंगे।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप