सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी यमन में यूएई समर्थित अलगाववादियों पर हमला किया

सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी यमन में यूएई समर्थित अलगाववादियों पर हमला किया

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 07:06 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 07:06 PM IST

अदन (यमन), दो जनवरी (एपी) सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार को दक्षिणी यमन में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) समर्थित बलों पर हमले किये। एक अलगाववादी नेता ने यह जानकारी दी।

हमले में किसी के हताहत होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

यह घटना ऐसे समय हुई है जब सऊदी अरब के नेतृत्व में एक अभियान उसकी सीमा से लगे हद्रामौत प्रांत में ‘साउदर्न ट्रांजिस्नल काउंसिल’ (एसटीसी) के शिविरों पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रहा है।

पिछले महीने एसटीसी द्वारा यमन के हद्रामौत और महरा प्रांतों में प्रवेश करने और तेल समृद्ध क्षेत्र पर कब्जा करने के बाद सऊदी अरब और यूएई के बीच तनाव बढ़ गया।

एसटीसी के उप-प्रमुख और हद्रामौत के पूर्व गवर्नर अहमद बिन बराइक ने एक बयान में कहा कि सऊदी अरब समर्थित ‘नेशनल शील्ड फोर्सेज’ शिविरों की ओर बढ़ीं, लेकिन अलगाववादियों ने पीछे हटने से इनकार कर दिया, जिसके कारण हवाई हमले किए गए।

एपी शफीक सुरेश

सुरेश