आसमान में बड़ा हादसाः उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर और विमान के बीच टक्कर, दो की मौत
टक्कर के बाद विमान सुरक्षित तरीके से नीचे उतर गया और उसमें सवार उड़ान प्रशिक्षक और प्रशिक्षु पायलट को कोई चोट नहीं आई।
plane collide during flight in Arizon : चैंडलर (अमेरिका), अरिजोना में फिनिक्स हवाई अड्डे के पास उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर और एक छोटे विमान के बीच टक्कर के बाद हेलीकॉप्टर एक मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद विमान सुरक्षित तरीके से नीचे उतर गया और उसमें सवार उड़ान प्रशिक्षक और प्रशिक्षु पायलट को कोई चोट नहीं आई।
ये भी पढ़ें : उपचुनाव की चुनौती…टिकट का टंटा! नतीजे से तय हो जाएगा कि 2023 से पहले जनता का क्या है मूड?
पुलिस सार्जेंट जेसन मैकलिमंस ने बताया कि शुक्रवार को चैंडलर शहर में यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि जमीन पर कोई भी घायल नहीं हुआ लेकिन हवाई अड्डा कई घंटे तक बंद रहा। चैंडलर के दमकल विभाग को सुबह आठ बजे हवाई अड्डे के पास हादसे की सूचना मिली। दमकल अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई लेकिन जल्द ही इस पर काबू पा लिया गया।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस न ढंग से विपक्ष की भूमिका निभा रही है और न अंतर्कलह को सुलझा पा रही है: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
दमकलकर्मियों ने मलबे से दो शव निकाले। मरिकोपा काउंटी का चिकित्सकीय जांच कार्यालय दोनों शवों की शिनाख्त करेगा। चैंडलर पुलिस के मैकलिमंस के मुताबिक हेलीकॉप्टर का संचालन क्वांटम हेलीकॉप्टर और विमान का संचालन ‘फ्लाइट ऑपरेशंस एकेडमी’ कर रही थी। दोनों उड़ान प्रशिक्षण स्कूल हैं।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक की प्रताड़ना से तंग आकर SP ऑफिस पहुंचकर दी आत्मदाह की धमकी, MLA पर दर्ज हो चुके हैं 4 मामले
फ्लाइट ऑपरेशंस एकेडमी के मालिक रिचर्ड बेनगोआ ने बताया कि चार सीटों वाले विमान का इस्तेमाल प्रशिक्षण उड़ान के लिए होता है। घटना के वक्त विमान में केवल दो लोग सवार थे। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड हादसे के कारणों की जांच करेगा।
ये भी पढ़ें : आए थे बेरोजगारों के हक की लड़ाई करने, लेकिन आपस में ही लड़ पड़े कांग्रेस-शिवसेना कार्यकर्ता

Facebook



