Fight between Congress and Shivsena worker in Balodabazar

आए थे बेरोजगारों के हक की लड़ाई करने, लेकिन आपस में ही लड़ पड़े कांग्रेस-शिवसेना कार्यकर्ता

आए थे बेरोजगारों के हक की लड़ाई करने, लेकिन आपस में ही लड़ पड़े! Fight between Congress and Shivsena worker in Balodabazar

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : October 1, 2021/11:56 pm IST

बलौदाबाजार: जिले में अंबुजा सीमेंट प्लांट को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्ष एक दूसरे को मारने पीटने लगे। दरअसल, पूरा मामला अम्बुजा सीमेंट प्लांट के सामने का है जहां स्थानीय लोगों की रोजगार देने की मांग को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हुए थे।

Read More: कांग्रेस से पार्टी नहीं संभल रही, तो देश क्या संभालेंगे? इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया करारा प्रहार

वहीं, दूसरी ओर शिवसेना कार्यकर्ता भी बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर बलौदाबाजार से भाठापारा की ओर रैली कर रहे थे। जैसे ही शिवसेना कार्यकर्ता सीमेंट प्लांट के सामने पहुंचे तो किसी बात को लेकर दोनों पक्ष उलझ पड़े, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। पूरे मामले में कांग्रेस और शिवसेना सेना एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते भी दिखे। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।