कांग्रेस न ढंग से विपक्ष की भूमिका निभा रही है और न अंतर्कलह को सुलझा पा रही है: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
कांग्रेस न ढंग से विपक्ष की भूमिका निभा रही है और न अंतर्कलह को सुलझा पा रही है! Narendra Singh Tomar Target Congress Party on Mismanagement
ग्वालियर: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दावा किया है कि बीजेपी मध्यप्रदेश में होने जा रहे 3 विधानसभा और एक लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेतृत्व और कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से चुनाव की तैयारी में लगे है।
वहीं पंजाब और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में मचे घमासान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व अप्रसांगिक हो गया है, जिसके चलते जगह जगह ये स्थिति बन रही है। कांग्रेस ना सही ढंग से विपक्ष की भूमिका निभा पा रही है और ना ही पार्टी के अंदर मचे कलह को सुलझा पा रही है।
हालांकि उन्होंने इसे कांग्रेस का आंतरिक मामला बताया। मध्यप्रदेश को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह के नेतृत्व में सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही है।
Read More: पटरी पर दौड़ी भारत की पहली एसी पार्सल ट्रेन, यात्री कोचों का भी किया गया इस्तेमाल

Facebook



