अमेरिका में स्कूली छात्रों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

अमेरिका में स्कूली छात्रों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: September 22, 2023 / 12:55 PM IST
,
Published Date: September 22, 2023 12:55 pm IST
अमेरिका में स्कूली छात्रों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

मिडलटाउन, 22 सितंबर (एपी) न्यूयॉर्क में बृहस्पतिवार को स्कूली छात्रों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बस फार्मिंगडेल हाई स्कूल के छात्रों को पेन्सिलवेनिया के ग्रीली शहर ले जा रही थी। बस दोपहर एक बजे के आसपास न्यूयॉर्क शहर से लगभग 72 किलोमीटर दूर वावायंडा में राजमार्ग संख्या 84 पर थी, तभी चालक ने उसपर से नियंत्रण खो दिया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि शायद टायर खराब होने की वजह से बस दुर्घटना का शिकार हुई।

मृतकों की पहचान स्कूल की बैंड निदेशक जीना पेलेटिएर (43) और सेवानिवृत्त शिक्षिका बीट्राइस फेरारी (77) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार बस में सवार 44 में से पांच यात्रियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)