नेपाल में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, छह घायल

नेपाल में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, छह घायल

  •  
  • Publish Date - July 12, 2025 / 03:16 PM IST,
    Updated On - July 12, 2025 / 03:16 PM IST

काठमांडू, 12 जुलाई (भाषा) नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत में एक जीप के सड़क से नीचे गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। एक समाचार पत्र की खबर में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

‘द राइजिंग नेपाल’ अखबार की खबर के अनुसार, यह दुर्घटना शुक्रवार सुबह लगभग 5.30 बजे बैतड़ी जिले में हुई।

खबर के मुताबिक, यह वाहन धनगढी से धारचूला के गन्ना की ओर जा रहा था, जब वह अपने मार्ग से भटक कर लगभग 100 मीटर नीचे ढलान पर गिरा और एक चट्टान से टकराकर रुक गया।

जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता निरीक्षक बलराम पांडेय के अनुसार, मृतकों की पहचान जीप चला रहे 24 वर्षीय संतोष बहादुर राणा और 32 वर्षीय किरण बोहोरा के रूप में हुई है।

घायल हुए छह लोगों में दो साल की एक बच्ची भी शामिल है।

घटना के तुरंत बाद पुलिस के नेतृत्व में एक बचाव दल मौके पर पहुंचा, जिसमें स्थानीय निवासी भी शामिल थे।

घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया।

इंस्पेक्टर पांडेय के हवाले से खबर में कहा गया है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

भाषा दिलीप

दिलीप