पेशावर, 22 मई (भाषा) खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो के दो नए मामलों का पता लगने के बाद पाकिस्तान में 2025 में इस रोग के कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्राधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) में पोलियो उन्मूलन के लिए आरआर प्रयोगशाला ने लक्की मारवत और बन्नू जिलों में मामलों की पुष्टि की।
इस साल खैबर पख्तूनख्वा में पांच, सिंध में चार और पंजाब में एक समेत पाकिस्तान में पोलियो के कुल 10 मामले दर्ज किए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि देश भर में पोलियो टीकाकरण अभियान जारी है, लेकिन इसके बावजूद खासकर दक्षिणी खैबर पख्तूनख्वा समेत कुछ अन्य क्षेत्रों में सीमित पहुंच और घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्वास्थ्य प्राधिकारियों के अनुसार, इन चुनौतियों के कारण टीकाकरण से वंचित हजारों बच्चों के लिए पोलियो वायरस के संपर्क में आने का खतरा बना हुआ है।
लक्की मरवात के कुछ क्षेत्रों में फरवरी और अप्रैल 2025 के टीकाकरण अभियान के दौरान बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पाया।
इसी तरह, बन्नू के वजीर तहसील में यूसी सैन्टांगा में अक्टूबर 2023 के बाद से कोई व्यापक टीकाकरण अभियान नहीं चलाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि महिला टीकाकर्मियों की कमी और निगरानी न हो पाने के कारण भी इन क्षेत्रों में प्रतिरक्षा अंतराल अधिक बढ़ गया है।
पाकिस्तान में 2025 का तीसरे चरण का राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान 26 मई को शुरू होने वाला है, जिसका लक्ष्य दक्षिणी खैबर पख्तूनख्वा के उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों सहित 159 जिलों में पांच वर्ष से कम आयु के 4.54 करोड़ से अधिक बच्चों को टीका लगाना है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा