तोक्यो के हनेदा हवाई अड्डे पर दो यात्री विमान गलती से टकराए, रनवे बंद किया गया |

तोक्यो के हनेदा हवाई अड्डे पर दो यात्री विमान गलती से टकराए, रनवे बंद किया गया

तोक्यो के हनेदा हवाई अड्डे पर दो यात्री विमान गलती से टकराए, रनवे बंद किया गया

:   June 10, 2023 / 11:07 AM IST

तोक्यो, 10 जून (एपी) तोक्यो के एक प्रमुख हवाई अड्डे पर दो यात्री विमान शनिवार सुबह गलती से एक-दूसरे से टकरा गए। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

जापानी मीडिया के मुताबिक, थाई एयरवेज इंटरनेशनल का बैंकॉक (थाईलैंड) जा रहा विमान हनेदा हवाई अड्डे पर ताइपे (ताइवान) जा रहे ईवा एयरवेज के विमान से टकरा गया, जिसके बाद अधिकारियों ने रनवे को बंद कर दिया।

टीबीएस टीवी न्यूज ने एक ही रनवे पर रुके दोनों यात्री विमान का वीडियो प्रसारित किया।

हालांकि, दोनों विमानन कंपनियों, हवाई अड्डा प्रशासन और जापान के परिवहन मंत्री की ओर से फिलहाल इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।

घटना के पीछे की वजह भी फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

जापानी मीडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार, टक्कर में एक विमान के पंख को नुकसान पहुंचने की सूचना है। घटना के कारण कई विमानों ने देरी से उड़ान भरी।

एपी पारुल नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)