काबुल में बम धमाके और गोलीबारी में दो लोगों की मौत : अधिकारी

काबुल में बम धमाके और गोलीबारी में दो लोगों की मौत : अधिकारी

  •  
  • Publish Date - December 23, 2020 / 10:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

काबुल, 23 दिसंबर (एपी) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को हुए धमाके और गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जिनमें से एक स्वतंत्र अफगान चुनाव निगरानीकर्ता समूह के प्रमुख थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में हिंसा की यह नवीनतम घटना है और ये ऐसे समय हो रही है जब तालिबान और अफगान सरकार के वार्ताकार कतर में दो दशक पुराने युद्ध की समाप्ति के उद्देश्य से शांति समझौता करने का प्रयास कर रहे हैं।

काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता फिरदौस फरामर्ज ने बताया अज्ञात बंदूकधारियों ने गैर सरकारी ‘फ्री ऐंड फेयर इलेक्शन फोरम ऑफ अफगानिस्तान’ (एफईएफए) के कार्यकारी निदेशक युसूफ रशीद की गोली मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि रशीद की हत्या उस समय की गई जब वह एफईएफए के कार्यालय जाने के लिए निकले थे, इस हमले में उनका वाहन चालक भी घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फरामर्ज ने बताया कि एक अलग घटना में बुधवार को काबुल के पूर्वी इलाके में पुलिस के वाहन को निशाना बनाकर बम धमाका किया गया जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।

तत्काल इन हमलों की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को काबुल में सड़क पर बम धमाके की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी जिसकी चपेट में एक वाहन आ गया था और उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई थी।

एपी धीरज प्रशांत

प्रशांत