सीरिया में घात लगाकर हमला: दो अमेरिकी सैनिकों और एक नागरिक की मौत

सीरिया में घात लगाकर हमला: दो अमेरिकी सैनिकों और एक नागरिक की मौत

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 10:57 PM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 10:57 PM IST

दमिश्क, 13 दिसंबर (एपी) अमेरिकी मध्य कमान ने बताया कि शनिवार को मध्य सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में अमेरिकी सेना के दो जवान और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं।

सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के एक साल पहले सत्ता से हटने के बाद इराक में अमेरिकी सैनिकों पर यह पहला हमला है जिसमें जनहानि हुई है।

मध्य कमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए और युद्ध विभाग की नीति के अनुसार मारे गए जवानों की पहचान तब तक गोपनीय रखी जाएगी जब तक उनके निकटतम संबंधियों को सूचित करने के 24 घंटे पूरे नहीं हो जाते।

एपी सुमित नेत्रपाल

नेत्रपाल