अब अमेरिका ने भी लगाया टिकटॉक, वीचैट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, राष्ट्रीय सुरक्षा का दिया हवाला

अब अमेरिका ने भी लगाया टिकटॉक, वीचैट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, राष्ट्रीय सुरक्षा का दिया हवाला

  •  
  • Publish Date - September 18, 2020 / 02:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

वाशिंगटन, 18 सितंबर (एपी) वाणिज्य विभाग ने आगामी रविवार से अमेरिका में चीनी ऐप टिकटॉक और वीचैट के जरिये लेनदेन पर प्रतिबंध लागू करने की तैयारी की है। वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस द्वारा शुक्रवार को दिए गए आदेश के अनुसार, ‘‘चीन द्वारा अमेरिकी नागरिकों के व्यक्तिगत आंकड़ों के दुर्भावनापूर्ण संग्रह का मुकाबला करने के लिए यह कदम उठाया गया।’’

read more: टाउनहॉल में बाइडेन ने ट्रंप की ‘आपराधिक’ वायरस प्रतिक्रिया पर निशाना साधा

सरकार ने पहले कहा था कि संचार के लिये ऐप के उपयोग करने और डाउनलोड करने पर प्रतिबंध नहीं होगा यद्यपि संदेशों को भेजने-ग्रहण करने में प्रतिबंध से “प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बाधा आ सकती है”, और संदेश भेजने-ग्रहण करने के लिये इसका इस्तेमाल करने वालों पर दंड नहीं लगेगा।

read more: ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन से वैश्विक समुद्र स्तर 15 इंच बढ़ जाएगा…

कुछ सुरक्षा विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि टिकटॉक की स्वामित्व वाली चीनी कंपनी बाइटडांस लिमिटेड अमेरिका में 10 करोड़ टिकटॉक उपयोगकर्ताओं की जानकारी हासिल कर लेगा, जिससे देश की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।