अमेरिकी न्यायाधीश ने डाक सेवा में बदलावों पर रोक लगाई

अमेरिकी न्यायाधीश ने डाक सेवा में बदलावों पर रोक लगाई

  •  
  • Publish Date - September 18, 2020 / 07:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

सिएटल, 18 सितंबर (एपी) अमेरिकी न्यायाधीश ने डाक सेवा में विवादित बदलावों पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि नवंबर में चुनाव से पहले किए गए ये बदलाव ‘‘डाक सेवा की कार्यक्षमता पर राजनीति से प्रेरित हमला हैं’’। इन परिवर्तनों के कारण देशभर में डाक सेवा की रफ्तार प्रभावित हुई थी।

वाशिंगटन के याकीमा में न्यायाधीश स्टेनली बास्तियन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन और अमेरिकी डाक सेवा पर मुकदमा करने वाले 14 राज्यों की मांग पर वह राष्ट्रव्यापी शुरुआती आदेश जारी कर रहे हैं।

राज्यों ने डाक सेवा की उस नीति को चुनौती दी है जिनमें डाक सेवा के ट्रक समय पर रवाना हो जाते हैं, वह और अधिक डाक लादे जाने का इंतजार नहीं करते।

उन्होंने डाक सेवा पर चुनावी डाक को प्रथम श्रेणी की डाक मानने का दबाव बनाने की भी मांग की है।

उधर, डाक सेवाओं के प्रवक्ता डेव पार्टेनहेमर ने कहा कि संस्थान कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए की डाक सेवा इसे प्राप्त होने वाली चुनावी डाक की किसी भी संख्या की देखरेख को तैयार और प्रतिबद्ध है।

एपी

मानसी पवनेश

पवनेश