नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद को बताया कि दूरसंचार विभाग (डीओटी) उपग्रह संचार (सैटकॉम) सेवाओं के लिए अमेजन कुइपर के आवेदनों की जांच कर रहा है, जबकि उसने टाटा समूह की फर्म नेल्को और हीरानंदानी समूह की कंपनी योटा नेटवर्क के अनुरोधों को खारिज कर दिया है।
संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि पिछले पांच वर्षों में नेल्को लिमिटेड, योटा नेटवर्क सर्विसेज, वनवेब इंडिया कम्युनिकेशंस, जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस, स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस, अमेजन कुइपर सर्विसेज इंडिया और कनेक्ट4श्योर टेक्नोलॉजीज ने सैटेलाइट संचार सेवाओं के लिए आवेदन किया है।
पेम्मासानी ने कहा, ”नेल्को लिमिटेड और योटा नेटवर्क सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। कनेक्ट4श्योर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने अपना आवेदन वापस ले लिया है। अमेजन कुइपर सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का आवेदन अभी जांच के दायरे में है।”
उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग ने वनवेब इंडिया कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड, जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस लिमिटेड और स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड को जीएमपीसीएस सेवा के लिए प्राधिकरण के साथ एकीकृत लाइसेंस जारी किया है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय