ब्रिटेन की सांसद ट्यूलिप सिद्दिक ने ढाका भ्रष्टाचार विरोधी मुकदमे की सजा को ‘अनुचित’ बताया

ब्रिटेन की सांसद ट्यूलिप सिद्दिक ने ढाका भ्रष्टाचार विरोधी मुकदमे की सजा को ‘अनुचित’ बताया

ब्रिटेन की सांसद ट्यूलिप सिद्दिक ने ढाका भ्रष्टाचार विरोधी मुकदमे की सजा को ‘अनुचित’ बताया
Modified Date: December 1, 2025 / 06:04 pm IST
Published Date: December 1, 2025 6:04 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, एक दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की भांजी व ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सांसद ट्यूलिप सिद्दिक ने सोमवार को बांग्लादेश में भ्रष्टाचार विरोधी न्यायाधिकरण द्वारा उनकी अनुपस्थिति में सुनवाई के बाद उन्हें दो साल की कैद की सजा सुनाए जाने की निंदा करते हुए इसे “अनुचित” बताया।

सिद्दिक (43) ने इस वर्ष की शुरुआत में ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप दुनियाभर में सुर्खियों में थे।

 ⁠

बांग्लादेश के भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) द्वारा उनके और उनके परिवार के खिलाफ ढाका में मुकदमा चलाया जा रहा था।

सिद्दिक ने कहा, “पूरी प्रक्रिया शुरू से अंत तक त्रुटिपूर्ण और हास्यास्पद रही है।”

उन्होंने कहा, “इस ‘कंगारू अदालत’ का नतीजा जितना अनुमानित है, उतना ही अनुचित भी है। मुझे उम्मीद है कि इस तथाकथित ‘फैसले’ को उचित अवमानना ​​के साथ देखा जाएगा। मेरा ध्यान हमेशा हैम्पस्टेड और हाईगेट में अपने निर्वाचन क्षेत्र पर रहा है, और मैं बांग्लादेश की गंदी राजनीति से विचलित होने से इनकार करती हूं।”

पिछले सप्ताह, ब्रिटेन में बांग्लादेश की उच्चायुक्त आबिदा इस्लाम को लिखे एक पत्र में, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की पत्नी चेरी ब्लेयर और पूर्व मंत्री रॉबर्ट बकलैंड तथा डोमिनिक ग्रीव सहित वरिष्ठ ब्रिटिश वकीलों ने “अनुचित और मनगढ़ंत” मुकदमे पर चिंता व्यक्त की थी।

सिद्दिक ने लगातार सभी आरोपों से इनकार किया है और शेख हसीना के खिलाफ अभियान चला रही मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली नयी बांग्लादेश सरकार में उन्हें दी गयी सजा को “गेंहू के साथ घुन को भी पीसे जाने जैसा” बताया है और उन्होंने इस मुकदमे को “मनगढ़ंत आरोपों पर आधारित और स्पष्ट राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित” बताकर खारिज कर दिया है।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में