यूक्रेन ने ऊर्जा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मामले में पांच को हिरासत में लिया

यूक्रेन ने ऊर्जा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मामले में पांच को हिरासत में लिया

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 09:54 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 09:54 PM IST

कीव, 11 नवंबर (एपी) यूक्रेनी भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि उसने देश के ऊर्जा क्षेत्र में लगभग 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर मूल्य के कथित रिश्वतखोरी से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच के तहत पांच लोगों को हिरासत में लिया है और सात अन्य संदिग्धों की पहचान की है।

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अपने बयान में संदिग्धों के नाम नहीं बताए, लेकिन कहा कि उनमें एक व्यवसायी शामिल है, जिसे इस मामले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। इसके अलावा देश के ऊर्जा मंत्री का एक पूर्व सलाहकार और राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा कंपनी एनर्जोएटम का एक अधिकारी शामिल है।

एजेंसी ने एक दिन पहले एनर्जोएटम सहित ऊर्जा क्षेत्र में संदिग्ध भ्रष्टाचार की 15 महीने की जांच के कुछ विवरण उजागर किए हैं।

रूस के लगातार हवाई हमलों के बाद बुनियादी ढांचे की बार-बार मरम्मत के कारण ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में यूक्रेनी और विदेशी धन लगाया गया।

यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि रूस ने खारकीव, ओडेसा और डोनेत्स्क क्षेत्रों में ऊर्जा अवसंरचना पर रात में हमले किए और यूक्रेन के अधिकांश क्षेत्रों में निर्धारित समय पर बिजली कटौती की गई।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने नवीनतम जांच का स्वागत किया। उन्होंने सोमवार रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई भी प्रभावी कार्रवाई तत्काल आवश्यक है।’

भ्रष्टाचार विरोधी जांचकर्ताओं का आरोप है कि एनर्जोएटम के आपूर्तिकर्ताओं को कंपनी को सेवाएं और सामान उपलब्ध कराने के लिए अनुबंध के मूल्य के 10 से 15 प्रतिशत के बीच रिश्वत देने के लिए मजबूर किया गया था।

इस बीच, यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने मंगलवार को दावा किया कि उसके बलों ने लंबी दूरी के ड्रोन अभियान के तहत दो रूसी तेल रिफाइनरियों और एक तेल टर्मिनल पर हमला किया, ताकि मॉस्को को उसके युद्ध प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण राजस्व से वंचित किया जा सके।

मॉस्को में, रूस की संघीय सुरक्षा सेवा एफएसबी ने मंगलवार को दावा किया कि उसने रूसी पायलटों की भर्ती करने और हाइपरसोनिक किंजल मिसाइल ले जाने वाले मिग-31 लड़ाकू विमान को अपहृत करने की यूक्रेनी खुफिया साजिश को विफल कर दिया है।

एपी नोमान दिलीप

दिलीप