अमेरिका ने इजराइल में अपने दूतावास से कुछ राजनयिकों और उनके परिजनों को निकालना शुरू किया

अमेरिका ने इजराइल में अपने दूतावास से कुछ राजनयिकों और उनके परिजनों को निकालना शुरू किया

अमेरिका ने इजराइल में अपने दूतावास से कुछ राजनयिकों और उनके परिजनों को निकालना शुरू किया
Modified Date: June 19, 2025 / 10:35 am IST
Published Date: June 19, 2025 10:35 am IST

वाशिंगटन, 19 जून (एपी) अमेरिका के विदेश विभाग ने इजराइल में अमेरिकी दूतावास से गैर-जरूरी राजनयिकों और उनके परिवारों को निकालना शुरू कर दिया है, क्योंकि इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्ष में सीधे शामिल होने की संभावना को लेकर चेतावनी दी है।

एक सरकारी विमान ने कई राजनयिकों और उनके परिवार के सदस्यों को निकाला, जिन्होंने बुधवार को देश छोड़ने के लिए कहा था। दो अमेरिकी अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर यह जानकारी दी।

इस बात का कोई संकेत नहीं है कि कितने राजनयिक और परिवार के सदस्य उड़ान से रवाना हुए या कितने जॉर्डन या मिस्र के लिए भूमि मार्ग से रवाना हुए।

 ⁠

यह उड़ान इजराइल में अमेरिकी राजदूत माइक हुकाबी द्वारा ‘एक्स’ पर यह घोषणा किए जाने से कुछ समय रवाना हुई थी कि दूतावास अमेरिकी नागरिकों के लिए विमान और जहाज द्वारा निकासी की योजना बना रहा है।

हालांकि, हुकाबी के संदेश के कुछ घंटे बाद, विदेश विभाग के वाणिज्य दूतावास मामलों के ब्यूरो ने ट्वीट किया, ‘‘हमने इस समय इजराइल या फलस्तीनी क्षेत्रों से निजी अमेरिकी नागरिकों को निकालने में सहायता करने के बारे में कोई घोषणा नहीं की है’’।

विदेश विभाग ने संदेशों में इस विसंगति पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया, लेकिन सवालों के जवाब में कहा कि वह सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है और ‘यदि प्रस्थान विकल्पों के बारे में साझा करने के लिए अतिरिक्त जानकारी होगी तो वह अमेरिकी नागरिक समुदाय को सचेत करेगा’।

उसने यह भी कहा कि वह उन अमेरिकियों को इजराइल से बाहर निकलने के मार्गों के बारे में जानकारी प्रदान कर रहा है जो ‘अपने स्वयं के साधनों से’ निकलना चाहते हैं। उसने उनसे आग्रह किया कि जैसे ही ऐसा करना सुरक्षित हो, वे जल्द से जल्द चले जाएं।

राजनयिकों के बारे में, विदेश विभाग ने पहले कहा था कि ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए और दूतावास की अधिकृत प्रस्थान स्थिति के तहत, मिशन कर्मियों ने विभिन्न साधनों से इजराइल छोड़ना शुरू कर दिया है’’।

‘‘अधिकृत प्रस्थान’’ का अर्थ है कि गैर-आवश्यक कर्मचारी और सभी कर्मियों के परिवार सरकारी खर्च पर इजराइल से निकल सकेंगे।

एपी वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में