अमेरिका: टेक्सास और लुइसियाना की तरफ बढ़ रहा ‘बीटा’ चक्रवात

अमेरिका: टेक्सास और लुइसियाना की तरफ बढ़ रहा ‘बीटा’ चक्रवात

  •  
  • Publish Date - September 21, 2020 / 10:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

ह्यूस्टन, 21 सितंबर (एपी) अमेरिका में आया उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘बीटा’ रविवार को टेक्सास और लुइसियाना के तटों की ओर बढ़ा जिससे पहले ही तूफानों की मार झेल चुके देश के इस हिस्से में तेज हवा के साथ और ज्यादा बारिश और तबाही होने की उम्मीद है।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने रविवार को कहा कि अगले कुछ दिनों में टेक्सास और लुइसियाना के कुछ हिस्सों में बीटा के कारण 51 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है।

राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा कि बीटा ने रविवार दोपहर को थोड़ी रफ्तार पकड़ी और वह सोमवार देर रात तक टेक्सास सेंट्रल या अपर गल्फ कोस्ट से टकराएगा।

एपी यश दिलीप

दिलीप