तुर्की में गिरफ्तार किये गए व्यक्ति के अमेरिकी राजनयिक होने से अमेरिका ने इनकार किया

तुर्की में गिरफ्तार किये गए व्यक्ति के अमेरिकी राजनयिक होने से अमेरिका ने इनकार किया

तुर्की में गिरफ्तार किये गए व्यक्ति के अमेरिकी राजनयिक होने से अमेरिका ने इनकार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: December 23, 2021 3:33 pm IST

अंकारा, 23 दिसंबर (एपी) तुर्की में कथित तौर पर एक सीरियाई व्यक्ति को फर्जी पासपोर्ट उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किये गए एक अमेरिकी नागरिक के बारे में बृहस्पतिवार को अमेरिकी अधिकारियों ने उसके अमेरिकी राजनयिक होने से इनकार किया।हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

तुर्की के अधिकारियों ने बुधवार को कहा था कि उन्होंने इस्तांबुल हवाई अड्डे पर 11 नवंबर को एक अमेरिकी राजनयिक को हिरासत में लिया था।

अधिकारियों ने सार्वजनिक तौर पर आरोपी की पहचान ‘डी.जी.के.’ के रूप में की है और कहा कि वह लेबनान में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में काम करता था। बाद में उसे 10 हजार डॉलर में फर्जी पासपोर्ट बेचने के आरोप में औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

तुर्की की पुलिस के बयान के अनुसार, सीरियाई व्यक्ति ने ‘डी.जी.के.’ के नाम वाले फर्जी पासपोर्ट पर जर्मनी की यात्रा करने का प्रयास किया था जिसके बस उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे इसकी जानकारी है कि तुर्की में एक अमेरिकी नागरिक को हिरासत में लिया गया है। लेकिन मंत्रालय ने इससे इनकार किया कि आरोपी अमेरिकी सरकार का राजनयिक है। उसने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति को ‘‘उचित राजनयिक सेवा’’ प्रदान की जा रही है।

एपी यश राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में