अमेरिका का लड़ाकू विमान हुआ हादसे का शिकार, पायलट ने कूदकर बचाई जान, 7 नाविक घायल

नौसेना का एफ35सी लाइटनिंग II लड़ाकू विमान एक अमेरिकी विमानवाहक पोत के डेक पर उतरने की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया

  •  
  • Publish Date - January 25, 2022 / 12:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

बैंकॉक। (एपी) दक्षिण चीन सागर में अभ्यास कर रहा अमेरिकी नौसेना का एफ35सी लाइटनिंग II लड़ाकू विमान एक अमेरिकी विमानवाहक पोत के डेक पर उतरने की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सात नाविक घायल हो गए। सेना ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: शराबबंदी को लेकर गरमाई सियासत, पूर्व सीएम ने किया 14 फरवरी से अभियान शुरू करने का ऐलान

यूएसएस कार्ल विंसन के ‘‘डेक पर उतरते समय’’ दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट विमान से बाहर कूद गया था। सेना के एक हेलीकॉप्टर के जरिए पायलट का पता लगाया गया, उसकी हालत स्थिर है। हादसे में कुल सात नाविक घायल हुए हैं, जिनमें से तीन को इलाज के लिए फिलीपीन की राजधानी मनीला में भर्ती कराया गया है। अन्य का इलाज जहाज पर ही किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  मध्यान्ह भोजन के बदले मिलने वाला चावल खाकर बीमार हुए ग्रामीण, लोगों ने प्लास्टिक चावल बताकर लेने से किया इंकार

 सेना ने बताया कि मनीला भेजे गए तीनों नाविकों की हालत मंगलवार सुबह स्थिर थी। अमेरिकी प्रशांत बेड़े के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें हादसे के कारणों से जुड़ी अन्य कोई जानकारी नहीं है और अभी जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:  मध्यान्ह भोजन के बदले मिलने वाला चावल खाकर बीमार हुए ग्रामीण, लोगों ने प्लास्टिक चावल बताकर लेने से किया इंकार

 गौरतलब है कि चीन, दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है और लगातार ताइवान पर भी दबाव बढ़ा रहा है। ऐसे में, अमेरिका और उसके सहयोगियों ने इस क्षेत्र में अभ्यास तेज कर दिया है, जिसे वे अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप ‘नेविगेशन’ संचालन की स्वतंत्रता कहते हैं।

यह भी पढ़ें:  काम के बोझ से बचने ABFO ने अधिकारियों को भिजवाई फर्जी कोरोना रिपोर्ट, रिपोर्ट की हुई जांच तो पता चला टेस्ट ही नहीं कराया