बड़ा हादसा ! यहां इमारत ढहने से नौ लोगों की मौत, 150 व्यक्ति अभी भी लापता

बड़ा हादसा ! यहां इमारत ढहने से नौ लोगों की मौत, 150 व्यक्ति अभी भी लापता

  •  
  • Publish Date - June 27, 2021 / 05:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

सर्फसाइड (अमेरिका), 27 जून (एपी) फ्लोरिडा में सर्फसाइड में एक इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है जबकि खोज एवं बचाव अभियान अभी जारी है। यह जानकारी मियामी-डाडे मेयर डेनियल लेविन कावा ने रविवार को दी।

read more: CM शिवराज आज मंत्री समूहों के साथ करेंगे चर्चा, कोरोना कर्फ्यू को खत्म करने संबंधित मुद्दों पर होगी बात

मेयर ने कहा कि एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई और बचाव कर्मियों ने मलबे से चार और शव निकाले हैं। उन्होंने बताया कि बचावकर्मी जीवित बचे लोगों को मलबे में तलाश रहे हैं। उन्होंने बताया कि 150 व्यक्ति अभी भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि चार मृतकों की पहचान हो गई है और उनके रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है।

read more: मरने के 20 मिनट के बाद दोबारा जिंदा हुआ ये शख्स! बत…

सर्फसाइड में बृहस्पतिवार को हुए इस हादसे के चार दिन बाद भी 150 से अधिक व्यक्तियों का कुछ पता नहीं है। बचावकर्मी लोगों की तलाश के लिए मलबा हटाने के वास्ते भारी मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।